'उसने मुझे मारा...', जब फरदीन ने पत्नी के नाम लिखा था पोस्ट, 18 साल बाद टूटने जा रहा रिश्ता?

31 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी टूटना जैसे एक आम बात है. हाल ही में खबर आई कि फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी तलाक लेने वाले हैं. 

फिल्मी परिवार से ताल्लुक

दोनों की शादी को 18 साल हो चुके हैं. लेकिन बीच बढ़ती दूरियों की वजह से कपल अब एक साथ नहीं रहना चाहता हैं.

इसी बीच फरदीन खान का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने पत्नी नताशा के लिए कई बातें लिखी थीं. 

दरअसल ये पोस्ट फरदीन ने अपनी शादी की 16वीं एनिवर्सरी पर लिखी थी. पोस्ट के जरिए फरदीन ने एक पुराना किस्सा बताया था.

फरदीन ने कहा था- 16 साल पहले आज मैंने रात भर जोरदार खर्राटे मारे थे, मैं नताशा का शुक्रगुजार हूं कि उस वक्त उसने मुझे मारा नहीं.

हालांकि मारने के और भी कारण है लेकिन वह मुझसे बहुत प्यार करती हैं. #HappyAnniversary डार्लिंग. इस पोस्ट के साथ फरदीन ने शादी से थ्रोबेक तस्वीर भी शेयर की थी.

फरदीन का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. फैंस इस बात से बेहद दुखी हो रहे हैं कि इतना लवेबल कपल आखिर अलग क्यों हो रहा है.

बताया जाता है कि फरदीन ने नताशा को लंदन जाते हुए फ्लाइट में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. 

साल 2005 में नताशा ने फरदीन खान से लव मैरिज की थी. कपल की एक बेटी Diani Isabelle Khan और बेटा Azarius Fardeen Khan है.