तलाक की अफवाहों के बीच पत्नी संग शॉपिंग पर निकले फरदीन खान, वायरल हुआ वीडियो

12 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फरदीन खान इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. कहा गया था कि एक्टर अपनी पत्नी नताशा माध्वानि से अलग हो रहे हैं.

पत्नी संग दिखे फरदीन खान 

अब फरदीन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पत्नी नताशा और दोनों बच्चों संग शॉपिंग करके निकलते नजर आ रहे हैं.

फरदीन खान और नताशा मुंबई के सांताक्रूज में स्थित एक स्टोर में साथ नजर आए. को साथ देखकर फैंस की जान में जान आई है. वो कपल के साथ होने पर खुश हैं. 

फरदीन को यहां कैजुअल लुक में देखा गया. नताशा व्हाइट ड्रेस पहने थीं. वहीं कपल के बच्चे Diani और Azarius मस्ती करते दिखे.

फरदीन खान और नताशा को साथ देखने के बाद फैंस ने उन्हें क्यूट और स्वीट बताना शुरू कर दिया है. कुछ यूजर्स उनके तलाक को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

फरदीन खान और नताशा को लेकर खबर थी कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं.

फरदीन और नताशा ने साल 2005 में शादी की थी. साल 2013 में उनकी बेटी डायना इसाबेल खान का जन्म हुआ था. और 2017 में बेटे Azarius फरदीन खान का उन्होंने स्वागत किया.