एक्टिंग छोड़ चुके थे फरदीन, जब बढ़ा वजन-पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- धक्के खाने पड़ते हैं...

13 JUNE

Credit: Instagram

फरदीन खान ने इंडस्ट्री में लंबे समय बाद हीरामंडी सीरीज से कमबैक किया है. उनकी वापसी देख फैंस काफी खुश हैं. वो काफी फिट भी हो चुके हैं. 

हैरान हुए फरदीन 

लेकिन एक वक्त था जब फरदीन अपनी निजी जिंदगी में बिजी थे, जब उनकी फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हुई. उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. 

एक्टर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हुए थे. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फरदीन ने बताया कि उन्हें काफी बुरा लगा था. उनका इतना ग्रैंड वेलकम जो हुआ था. 

फरदीन बोले- मुझे नहीं लगा था कि ये इस हद तक जा सकता था. बेशक ये कठिन और काफी चैलेंजिंग वक्त था. लेकिन शोबिज आपको सख्त होना सिखा जाता है. 

आपको कभी-कभी कुछ धक्के खाने पड़ते हैं लेकिन फिर आपको समझना होगा कि आपकी लाइफ में लोगों का ओपिनियन कितना मायने रखता है. 

मेरा मतलब है, क्या मैं हैरान था? मैं नहीं था. मैं उससे पहले कई सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहा था. फिर भी मुझे हैरान कर देने वाली बात ये लगी की लोग मुझपर इस कदर ध्यान देते हैं.

फरदीन आगे बोले- बेशक ये मेरे लिए पॉजिटिव नहीं था. लेकिन इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. हम इस सोशल दौर में जी रहे हैं. उसके बाद मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ गया.

फरदीन ने कहा- आपको उस चीज में फोकस करना जरूरी है जो आपके कंट्रोल में हैं और जिससे आपको खुशी मिलती है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फरदीन की लिस्ट में 'विस्फोट' और 'खेल-खेल में' शामिल है. इन फिल्मों की अनाउंसमेंट हाल ही में की गई थी.