...लगता है कि बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो पत्नी संग एक्टर के रिश्ते में दरार आ गई है.
ईटाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ समय से फरदीन और उनकी पत्नी अलग-अलग ही रह रहे हैं. फरदीन मुंबई में अपनी मां के साथ रहते हैं, तो वहीं उनकी पत्नी नताशा लंदन में जिंदगी गुजार रही हैं.
सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है- एक साल से ज्यादा समय से दोनों अलग ही रह रहे हैं. दोनों के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई हैं. इसलिए दोनों ने एक दूसरे संग रिश्ता तोड़कर अलग होने का फैसला किया है.
हालांकि, शादी टूटने वाली खबर पर अभी तक नताशा या फिर फरदीन ने रिएक्ट नहीं किया है.
बता दें कि फरदीन और नताशा ने साल 2005 में शादी रचाई थी. दोनों की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं.
कपल के दो बच्चे भी हैं. एक बेटा और एक बेटी. लेकिन शादी के 18 साल बाद दोनों ने अब अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है.
बता दें कि नताशा माधवानी दिग्गज अदाकारा मुमताज की बेटी हैं. वहीं फरदीन की बात करें तो वो बीते लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. फरदीन अब फिल्म 'Visfot' से अपने कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.