फराह ने ऋतिक को दी गालियां -बोलीं अमीषा, सुनकर चौंकी कोरियोग्राफर, खोली एक्ट्रेस की पोल

18 AUG 2025

Photo: Screengrab

फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान का यूट्यूब चैनल फैंस के बीच जबरदस्त हिट है, वो अक्सर अपने वीडियोज के जरिए स्टार्स की पोल खोल करती दिखती हैं. 

फराह ने दी थी गाली

Photo: Screengrab

इस बार वो एक्ट्रेस अमीषा पटेल के घर पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस की ऋतिक रोशन के साथ आई डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है को लेकर बात निकली. 

Photo: Screengrab

फराह ने ही इस फिल्म में ऋतिक-अमीषा के रोमांटिक गाने को कोरियोग्राफ किया था, जो कि सुपरहिट भी हुए थे. आज भी उन स्टेप्स को दोहराया जाता है. 

Photo: Screengrab

उन दिनों को याद करते हुए अमीषा ने बताया कि कैसे फराह स्टेप्स ना कर पाने पर गंदी-गंदी गालियां दिया करती थीं.

Photo: Screengrab

अमीषा ने कहा कि हम लोगों को कहो ना प्यार है के टाइम पर, ऋतिक और मुझे जो मां-बहन की गालियां मिलती थीं. डांट-डांट के सिखाते थे. 

Photo: Screengrab

ये सुनते ही फराह चौंक गईं और तुरंत असली सच्चाई बताते हुए कहा कि- ये झूठ है. मैंने ऋतिक को कभी गाली नहीं दी, सिर्फ अमीषा को गाली पड़ती थी. 

Photo: Screengrab

दोनों का ये फन बैंटर फैंस को भी बेहद पसंद आया. व्लॉग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं फराह के कुक दिलीप ने अपनी मासूमियत से फैंस के साथ-साथ अमीषा को भी अपना दीवाना बना लिया. 

Photo: Screengrab