11 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को सात फेरे लिए.
लाल जोड़े में पत्रलेखा जबकि सफेद कुर्ता और लाल पगड़ी में दूल्हा बने राजकुमार की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की तस्वीर सामने आते ही बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है.
पत्रलेखा की चुनरी में राजकुमार राव के लिए बंगाली भाषा में स्पेशल नोट लिखा है, 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.'
पत्रलेखा ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी जिसपर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी है.
दूल्हा बने राजकुमार ने रॉ सिल्क की आइवरी जैकेट के साथ सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना.
पत्रलेखा और राजकुमार, दोनों ने ही डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन खूबसूरत ज्वेलरी पहनी थी.
पत्रलेखा की जूलरी में अनकट डायमंड, पर्ल और पन्ना जड़े थे. साथ ही उन्होंने हेवी नेकलेस, मांग टीका पहना.
शादी से एक तस्वीर में फराह खान बड़े प्यार से दूल्हा बने राजकुमार को साफा पहनाती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में राजकुमार खुशी से नाच रहे हैं. वहीं, पत्रलेखा बेहद प्यारी स्माइल के साथ उन्हें देख रही हैं.
शादी के बाद कपल काम से छोटा सा ब्रेक लेंगे. दोनों फैमिली संग क्वालिटी वक्त गुजारना चाहते हैं.
शादी की तस्वीर शेयर करते हुए राजकुमार ने पत्रलेखा के लिए एक इमोशनल नोट लिखते भी लिखा.
राजकुमार ने लिखा, ''आखिरकार 11 साल के प्यार, दोस्ती, रोमांस और मस्ती के बाद, आज मैंने अपनी सबकुछ के साथ शादी कर ली है.''
पत्रलेखा, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. पत्रलेखा ने फिल्म 'सिटी लाइट्स' से अपना डेब्यू किया था.
फिल्म में राजकुमार राव उनके साथ थे. निर्देशन हंसल मेहता ने किया था.
पत्रलेखा का जन्म मेघालय के शिलॉन्ग में 20 फरवरी 1989 को हुआ था.
उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उनकी मां एक गृहिणी हैं. पत्रलेखा के दो बहन-भाई हैं. बहन का नाम पर्णलेखा है और भाई का अग्निश पॉल है.
पत्रलेखा ने सिटी लाइट्स के अलावा लव गेम्स, नानू की जानू जैसी फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव', 'चियर्स', 'बदनाम गली', 'फोर्बिडन लव', 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में भी काम किया हुआ है.