गणपति उत्सव चल रहा है. ऐसे में लगभग हर सेलिब्रिटी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचा रहा है. फराह खान भी वहां पहुंचीं.
बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं फराह
लेकिन फराह के लिए ये दर्शन काफी महंगा पड़ गया. वो बिना सिक्योरिटी-बॉडीगार्ड के दोस्तों के साथ अलीबाग पहुंचीं.
बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह श्रद्धालुओं की भीड़ में फंस गईं. उनकी हालत खराब हो गई.
वीडियो अब वायरल हो रहा है, जहां उनकी टीम उनका हाथ पकड़कर ले जाती दिख रही है. फराह कांपती सी दिख रही हैं.
उनकी ऐसी हालत देख हर कोई कमेंट कर पूछ रहा है कि ये इन्हें क्या हुआ. फराह अपने आप पर कंट्रोल करने की कोशिश भी करती दिख रही हैं.
जब पैपराजी उनका नाम पुकारते हैं, तो वो हाथ से इशारा कर रह जाती हैं. वहीं अगल बगल सब उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखते हैं.
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर पूछा- उन्हें घसीट कर क्यों ले जा रहे हो. सबने हाथ क्यों पकड़ा हुआ है.
एक और ने कहा- इनके चेहरे पर 12 क्यों बजे हुए हैं. दर्शन करने आए हो संभालो खुद को.
फराह खान के साथ ही सोनू सूद और शेखर सुमन का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां वो भीड़ के बीच फंसे दिख रहे हैं.