अब इस तरह लाखों कमाएंगी फराह खान, बोलीं- श‍िल्पा ने मेरे इस तरीके से खूब कमाए...

15 April 2024

Credit: Instagram

कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान अब यूट्यूबर भी बन गई हैं. फाइनली उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है.

फराह बनीं यूट्यूबर

फराह का चैनल खाना, दोस्ती और फन के बारे में होगा. इंस्टा पर उन्होंने पहले व्लॉग की झलक शेयर की है. उन्होंने कुकिंग वीडियो बनाया है.

फराह खान स्पेशल यखनी पुलाव की सीक्रेट रेसिपी शेयर की गई है. ये सीक्रेट रेसिपी अभी तक बस शिल्पा शेट्टी के पास है.

मस्ती में फराह कहती हैं- शिल्पा तूने मेरा यखनी पुलाव बनाकर अपने चैनल पर बहुत पैसे कमाए हैं. इसके बाद शुरू होती है उनकी रेसिपी.

पहली ही स्टेज में उनका हाउस हेल्प मटन की बजाय चिकन लेकर आ जाता है. इससे फराह नाराज होकर उसे डांटती हैं.

फराह ने सलाह दी खाना बनाते वक्त प्याज, चिकन, टमाटर ये सब काटने के लिए पति, बेटों, भाई और हेल्पर की मदद लो.

फराह की कुकिंग के वक्त कॉमेडी भी चालू रही. कभी वो खिचड़ी की फेमस हंसा के स्टाइल में डायलॉग बोलतीं, कभी हेल्पर को नौकरी से निकालने की बात करतीं.

जब उनका यखनी पुलाव बनकर तैयार होता है वो सभी हेल्पर्स को इसे टेस्ट कराती हैं. 4 में से तीन को फराह का यखनी पुलाव पसंद आता है.

लेकिन चौथे हेल्पर दिलीप फराह खान के मुंह पर उनके यखनी पुलाव की बुराई कर देते हैं. वो कहते हैं- मजा नहीं आया.

फिर फराह क्या बोलते हुए जो ड्रामैटिक एक्सप्रेशन देती हैं, उसे देख हंसी छूटेगी. फैंस को फराह का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पंसद आया.