farah rakhi

बुर्के के अंदर बिकिनी, एक्ट्रेस का ऑडिशन देख हैरान थीं फराह, बोली- वो और एक्सपोज...

AT SVG latest 1

16 OCT 2024

Credit: Instagram

image

फराह खान की मैं हूं ना फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म राखी सावंत मिनी के रोल में थीं. 

चौंक गई थीं फराह 

image

लेकिन इस फिल्म का ऑडिशन उन्होंने बेहद अतरंग तरीके से दिया था, इसकी कहानी खुद फराह ने बताई. फराह राखी को देख दंग थीं.

raveena karisma fight eyewitness farah khan

फराह ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि राखी को ये रोल किस्मत से मिला था. इस किरदार के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. 

farah khan 16

लेकिन उस हीरोइन की मां ने डिमांड की कि उसे शाहरुख खान वाले होटल में ही ठहराया जाए. फिल्म शुरू होने से पहले ही वो काफी डिमांड करने लगीं. 

farah khan 20

तो हमने फिर उसे निकालकर फिर से ऑडिशन लेना शुरू किया और राखी की फिल्म में एंट्री हुई, वो भी बहुत ही ड्रामाटिक तरीके से. 

image

फराह आगे बोलीं- राखी ऑडिशन के लिए बुर्का पहनकर आई थीं, उसने मेरे असिस्टेंट से कहा कैमरा रोल करो. और फिर उसने जो बुर्का निकाला. 

farah khan 17

पूरा कैमरा शेक हो गया था क्योंकि अंदर से वो बिकिनी पहन कर आई थी. लेकिन हमने उसे तुरंत कास्ट नहीं किया था. क्योंकि ऑरेंज बाल थे, हम डाउट में थे कि कैसे होगा. 

image

दार्जिलिंग में उसकी हॉटनेस को टोन डाउन करने के लिए हमने उसे स्वेटर्स पहनाए लेकिन राखी को और एक्सपोज करना था. मुझे समझाना पड़ा उसे कि वो ढकी हुई भी अच्छी लग रही है.  

image

फराह ने बताया कि राखी के साथ काम करना अच्छा ही रहा. उसकी सिर्फ एक डिमांड थी कि उसकी पोजिशनिंग गाने में शाहरुख के बगल में की जाए.