SnapInstato 476361442 18484299517058185 3730641457787704082 nITG 1743423903861

फराह संग फैशन शो में नहीं दिखा कुक, पैप्स ने पूछा सवाल, बोलीं- उसे यहां थोड़ी लाऊंगी 

AT SVG latest 1

3 April 2025

Credit: Instagram

SnapInstato 484991689 18492163423058185 5166809477129590473 nITG 1743423907915

कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. वो शो को होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा उनका यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल भी है जो काफी फेमस है.

फराह ने कुक को लेकर क्या कहा

Screenshot 2025 03 31 175155ITG 1743423894174

फराह के कुकिंग शो का नाम 'फन विद फराह खान' है. इस शो में फराह अपने कुक दिलीप के साथ नजर आती हैं. उनका कुक अपने फनी अंदाज  से सबको हंसाता रहता है.

Screenshot 2025 03 31 175422ITG 1743423892207

दिलीप का फनी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में, फराह एक फैशन शो में गई थी. जहां पैपराजी ने उनसे कुक दिलीप के बारे में पूछते हुए कहा, 'दिलीप कहा है.'

इस पर फराह खान ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'अरे यार दिलीप को थोड़े न लेकर आऊंगी.'

SnapInstato_AQMYCmPeZvt_iy1aN0MaWPCKftdpae6aRgU2GlGJ9tKwk9B83eMsUEYBORKKILd58o3mIEcPX8UcYzIWPQcVCxGlEAaVjCTFpRpbznMITG-1743424179658

SnapInstato_AQMYCmPeZvt_iy1aN0MaWPCKftdpae6aRgU2GlGJ9tKwk9B83eMsUEYBORKKILd58o3mIEcPX8UcYzIWPQcVCxGlEAaVjCTFpRpbznMITG-1743424179658

SnapInstato 476443552 18484299526058185 284855222109185542 nITG 1743423906033

फराह के कुकिंग शो में सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया जाता है. उनके साथ एक  डिश बनाई जाती है. सेलिब्रिटी कुकिंग करने के साथ-साथ अपने करियर और लाइफ के बारे में भी बातें करते हैं.

farah khan 2ITG 1742023073727

इस शो में फराह का कुक दिलीप जिस भोले-भाले और फनी अंदाज में गेस्ट से बातें करता है, वो फैंस को बेहद पसंद आता है.

farah khan 20ITG 1736427026054

फराह खान ने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'मैं हूं ना' बनाई थी. जिसमें शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान, अमृता राव लीड रोल में थे.