3 April 2025
Credit: Instagram
कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. वो शो को होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा उनका यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल भी है जो काफी फेमस है.
फराह के कुकिंग शो का नाम 'फन विद फराह खान' है. इस शो में फराह अपने कुक दिलीप के साथ नजर आती हैं. उनका कुक अपने फनी अंदाज से सबको हंसाता रहता है.
दिलीप का फनी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में, फराह एक फैशन शो में गई थी. जहां पैपराजी ने उनसे कुक दिलीप के बारे में पूछते हुए कहा, 'दिलीप कहा है.'
इस पर फराह खान ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'अरे यार दिलीप को थोड़े न लेकर आऊंगी.'
SnapInstato_AQMYCmPeZvt_iy1aN0MaWPCKftdpae6aRgU2GlGJ9tKwk9B83eMsUEYBORKKILd58o3mIEcPX8UcYzIWPQcVCxGlEAaVjCTFpRpbznMITG-1743424179658
SnapInstato_AQMYCmPeZvt_iy1aN0MaWPCKftdpae6aRgU2GlGJ9tKwk9B83eMsUEYBORKKILd58o3mIEcPX8UcYzIWPQcVCxGlEAaVjCTFpRpbznMITG-1743424179658
फराह के कुकिंग शो में सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया जाता है. उनके साथ एक डिश बनाई जाती है. सेलिब्रिटी कुकिंग करने के साथ-साथ अपने करियर और लाइफ के बारे में भी बातें करते हैं.
इस शो में फराह का कुक दिलीप जिस भोले-भाले और फनी अंदाज में गेस्ट से बातें करता है, वो फैंस को बेहद पसंद आता है.
फराह खान ने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'मैं हूं ना' बनाई थी. जिसमें शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान, अमृता राव लीड रोल में थे.