farah 8

फिल्म के सेट पर एक्टर को मारती थी फराह, परेशान होकर लगाया ये आइडिया, डायरेक्टर हैरान

AT SVG latest 1

19 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

shah rukh khan zayed khan

डायरेक्टर फराह खान की फिल्म 'मैं हूं न' आज भी फैंस की फेवरेट है. 2004 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. उनके साथ जायद खान सेकेंड लीड थे.

जायद को मारती थीं फराह 

farah 5

डायरेक्टर फराह खान के साथ जायद खान आफ़ी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अब फराह के यूट्यूब व्लॉग में 'मैं हूं न' के दिनों को एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने याद किया.

farah 1

फराह खान ने बताया कि 'मैं हूं न' की शूटिंग के दौरान वो जायद को मारा करती थीं. उन्होंने कहा, 'मैं शूटिंग के दौरान उसको मारती थी. मैं अपने हाथ उसके बम पर मारती थी.'

zayed khan shah rukh khan main hoon na

'एक पॉइंट के बाद मैंने ध्यान दिया कि उसको कुछ महसूस ही नहीं हो रहा है.' इसपर जायद ने कहा, 'कुछ वक्त बाद मैं बट पैड लिया और उसे लगा लिया था.'

zayed 3

एक्टर ने आगे कहा, 'वो हर बार मुझे मारती थी और फिर सोचती थी कि ये अचानक से इतना सॉफ्ट कैसे हो गया?' जायद ने ये भी बताया कि फराह सुबह उन्हें बहुत प्यार से नींद से जगाती थीं.

farah 3

एक्टर बोले, 'वो बहुत स्वीट थी और सुबह मुझे उठाती थी कि जायद उठो, सेट पर लेट मत आना, टाइम पर आना. उन्हें पता था कि हम रात में लेट सोए हैं. वो मेरे बालों को सहलाकर मुझे जगाती थीं.'

zayed khan 12

'शूट से पहले हम एक मंदिर जाते थे, जो दार्जिलिंग में पीक पर बना हुआ था. हम वहां जाकर आशीर्वाद लेते और दर्शन करके, फिर शूट पर आते थे.' 

farah 2

वहीं फराह ने बताया कि उन्हें सेट के पास एक चर्च भी मिल गया था, जहां जाकर वो अच्छे मौसम की दुआ मांगती थीं. अगर आसमान में बादल होते थे तो उन्हें पैकअप करना पड़ता था.