'10 करोड़ दूंगा, मेरे बेटे को लॉन्च कर दो', जब फराह खान को मिला ऑफर

5 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोफर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं. फराह ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' बनाई थी.

फराह ने सुनाया किस्सा

अब फराह ने बताया है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, ताकि वो इस फिल्म में उसके बेटे को कास्ट कर लें.

हाल ही में फराह खान ने कॉमेडियन जाकिर खान को अपने घर लंच पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से जुड़ा किस्सा उन्हें सुनाया.

फराह ने कहा, 'तुम विश्वास नहीं करोगे लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के वक्त एक प्रोड्यूसर ने मुझे 10 करोड़ रुपये ऑफर किए थे ताकि मैं उसके बेटे को फिल्म में ले लूं.'

'झांसी की रानी होने के नाते मैंने कहा था- मैं ये कभी नहीं करूंगी. मैं फिल्म के साथ अन्याय नहीं कर सकती. अगर शाहरुख को पता चल गया कि मैंने उस लड़के को कास्ट करने के 10 करोड़ लिये हैं तो?'

'कभी नहीं, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी. मैंने विवान को उस फिल्म में लिया था, क्योंकि मैंने सोचा था मैं उस शख्स को फिल्म में रखूंगी जो उस किरदार और फिल्म में फिट बैठेगा.'

'हैप्पी न्यू ईयर' साल 2014 में आई थी. इसमें बोमन ईरानी, सोनू सूद और अभिषेक बच्चन ने भी काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.