27 March 2024
Credit: Instagram
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान तीन बच्चों की मां हैं. प्रेग्नेंसी फेज के दौरान उन्हें शाहरुख ने काफी सपोर्ट किया था.
जब फराह कंसीव ना कर पाने की वजह से परेशान थीं. तो वैनिटी वैन में शाहरुख के सामने खूब रोई थीं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.
एक इंटरव्यू में फराह खान ने अपने तीनों बच्चों के जन्म, डिलीवरी प्रोसेस और शाहरुख खान के अस्पताल विजिट करने का किस्सा सुनाया.
नोवा IVF फर्टिलिटी के यूट्यूब चैनल से बातचीत में फराह ने बताया कि डिलीवरी प्रोसेस के दौरान वो काफी थक चुकी थीं.
वो कहती हैं- जब मेरी डिलीवरी होने वाली थी, कमरे में 35 लोग मौजूद थे. क्योंकि मैं एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दे रही थी.
ये अलग एक्सपीरियंस था. मेरी डिलीवरी वाले दिन शाहरुख खान अस्पताल में आए, उन्हें देखते ही वहां पर भगदड़ मच गई थी.
अस्पताल में मरीज अपनी आईवी ड्रिप्स के साथ बाहर आने लगे थे. वो कहने लगे- शाहरुख खड़ा है. सभी मरीजों में एक्टर को देखने की होड़ मची.
फराह ने ये भी बताया कि ओम शांति ओम फिल्म की शूटिंग के दौरान जब उन्हें पता चला वो इस बार भी कंसीव नहीं कर पाईं तो बहुत रोई थीं.
उन्होंने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी. 2008 में IVF के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया था.
शिरीष पेशे से डायरेक्टर, राइटर और एडिटर हैं. उन्होंने फिल्म जान-ए-मन, जोकर, मिसेज सीरियल किलर, कृति डायरेक्टर की हैं.