फराह ने कुक को दी लैविश लाइफ, गरीबी से निकाला, कितनी देती हैं सैलरी? बोलीं- मेरी चिंता...

12 AUG 2025

Photo: Yogen Shah

कोरियोग्राफर, डायरेक्टर की कुर्सी पर सफलता पाने के बाद फराह खान व्लॉगिंग में बिजी हैं. अपने कुक दिलीप संग वो फूल व्लॉग चलाती हैं.

कितना कमाता है फराह का कुक

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह के व्लॉग में दिखने की वजह से दिलीप भी स्टार बन गए हैं. उनकी लोकप्रियता का आलम ये है सेलेब्स फराह से पहले दिलीप से मुलाकात करते हैं.

Photo: Yogen Shah

वो फराह संग विदेश की सैर भी कर चुके हैं. दिलीप बिहार में अपना आलीशान घर बनवा रहे हैं. उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्चा फराह खान उठाती हैं.

Photo: Screengrab

कभी गरीबी में रहे दिलीप आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. ऐसे में सभी जानना चाहेंगे कि दिलीप कमाते कितना हैं? इसका जवाब फराह ने दिया है.

Photo: Instagram @farahkhankunder

अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह एक्ट्रेस श्रुति हसन के मुंबई वाले घर में गईं. यहां एक्ट्रेस ने फराह से दिलीप को लेकर मजेदार सवाल पूछ डाला.

Photo: Screengrab

उन्होंने बोला- क्या दिलीप को यूट्यूब वीडियो के लिए एक्स्ट्रा रॉयल्टी या फीस मिलती है? फराह ने जवाब में कहा कि दिलीप को बहुत मिलता है.

Photo: Screengrab

यहां सबको मिलकर जितना मिलता है, उससे भी ज्यादा दिलीप को मिलता है. फिर श्रुति ने कहा- हम तो बस दिलीप की चिंता कर रहे थे.

Photo: Screengrab

फराह ने इसपर मजाक में कहा – आप लोग उसकी चिंता मत करो, मेरी चिंता करो. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

Photo: Screengrab

वर्कफ्रंट पर, श्रुति की अपकमिंग फिल्म कुली है. इसमें वो रजनीकांत संग नजर आएंगी. वो फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

Photo: Screengrab