6 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो को जज करती दिखाई दे रही हैं.
इसके साथ ही फराह यूट्यूब पर भी सुपर एक्टिव हैं. वो बॉलीवुड और टीवी सितारों संग मिलकर नई-नई डिशेज बनाती हैं और रेसिपी अपने व्लॉग पर फैंस संग शेयर करती हैं.
फराह खान हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के घर गईं. इस दौरान फराह अपनी शादी के पुराने दिन याद करती दिखाई दीं.
फराह ने बताया कि फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर से शादी के बाद उनकी सास उन्हें सिलबट्टे पर मसाला पीसने को कहती थीं. अगर वो मिक्सर में मसाले पीसती थीं, तो उनकी सास को अच्छा नहीं लगता था.
करिश्मा तन्ना संग कुकिंग करते हुए फराह खान बोलीं- एक दफा मेरी सास ने मुझसे कहा कि सारा मसाला हाथ से सिलबट्टे पर पीसो.
मसालों को मिक्सर में नहीं पीसना. तब मैंने कहा था- किसके पास इतना टाइम है?
फराह खान की बात सुनकर करिश्मा तन्ना शॉक्ड रह गईं. पर करिश्मा की सास बोलीं- उन मसालों से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. यह सुनकर फराह तुरंत बोलीं- मसाले हर तरह से अच्छे लगते हैं.
बता दें कि फराह खान ने इससे पहले मास्टर शेफ में हिना खान से बात करते हुए बताया था कि उनकी सास ने कभी भी उनके लिए खाना नहीं बनाया है. वो सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं.
हालांकि, उन्होंने ये सब पहले भी और अभी भी सिर्फ मजाकिया अंदाज में ही कहा. फराह की इसी मस्ती को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.