27 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: @farahkhankunder/इंस्टाग्राम
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2008 में अपने ट्रिप्लेट बच्चों जार, आन्या और डीवा को जन्म दिया था. ये प्रेग्नेंसी और डिलीवरी उनके लिए काफी मुश्किल थी.
अब इस बारे में उन्होंने बातचीत की है. फराह ने बताया कि वो और उनके पति शिरीष कुंदर काफी पहले से बच्चों के बारे में बात करते थे. दोनों ने बच्चों के नाम भी सोच लिये थे.
2008 में आईवीएफ के जरिए फराह को बच्चे हुए थे. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें उनकी प्रेग्नेंसी की खबर देते हुए आगाह किया था कि आगे उन्हें दिक्कत हो सकती है.
डायरेक्टर के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के 10 दिन बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि वो ट्रिप्लेट्स की मां बनने वाली हैं. 42 की उम्र में वो प्रेग्नेंट हुई थीं. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें एक बच्चा कम करने को कहा था.
फराह ने कहा, 'डॉक्टर ने मुझे कहा था कि तुम बच्चों के जन्म के वक्त 43 साल की हो जाओगी और ये तुम्हारे लिए अच्छा नहीं है. तुम्हारी हेल्थ ठीक है लेकिन तीन बच्चे पैदा करना बहुत रिस्की है.'
डॉक्टर का कहना था कि ट्रिप्लेट बच्चों वाली प्रेग्नेंसी के दौरान एक बच्चा हमेशा कमजोर होता है. लेकिन फराह ने उन्हें कहा था कि वो हर चीज का ख्याल रखेंगी.
फराह के मुताबिक, उनकी डॉक्टर ने कहा था कि बच्चे दो किलो के होने चाहिए. लेकिन उन्होंने जब अपने ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया तो एक-एक बच्चा ढाई किलो का था.
फराह खान कहती हैं कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान लगभग साढ़े सात किलो का भार उठाकर घूम रही थीं. लेकिन उनके बच्चे अपने पिता शिरीष कुंदर पर गए हैं, जो उन्हें बुरा लगता है.
डायरेक्टर ने बताया कि अब उन्हें तीनों बच्चे 15 साल के हो गए हैं और 10वीं के एग्जाम देने वाले हैं. अब तीनों बच्चे फराह से उनकी प्रेग्नेंसी में एक बच्चा हटाने को लेकर मजाक करते हैं.