फिल्म में काम करने के लिए एक्टर्स रखते हैं बड़ी शर्त, दिखाते हैं नखरे, फराह खान का खुलासा

20 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों के बजट बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्मों का ज्यादातर बजट स्टार्स की फीस में जा रहा है. इसपर अब फराह खान ने अपनी बात राखी है.

फराह ने कही बड़ी बात

कुछ दिन पहले फराह खान को टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के साथ वक्त बिताते देखा गया था. यहां उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्स बड़ी डिमांड्स रखते हैं.

फराह खान के मुताबिक, अब वो वक्त आ गया है जब बड़े स्टार्स एक नहीं बल्कि 4 वैनिटी वैन की डिमांड करते हैं. ये वैन उनके खुद के और उनकी टीम के लिए होती है.

डायरेक्टर ने ये भी बताया कि जब तक स्टार्स की डिमांड को नहीं माना जाता वो काम शुरू नहीं करते. उन्होंने कहा, 'जब तक वैन नहीं आती, तो वो एक्टिंग नहीं करते.'

फराह ने कहा, 'आजकल हर एक्टर के पास चार वैन होती है. एक इंसान के लिए. एक में उसका जिम होता है. एक में उसका स्टाफ होता है. एक उसके खुद के लिए. फिर एक फूड ट्रक भी आ जाता है. वो अलग चीज है.'

ये बात करते हुए फराह खान का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दीपिका के यूट्यूब व्लॉग में फराह ने ये बात कही थी. उन्होंने ये भी बताया कि पहले हीरोइनें पेड़ के पीछे तैयार हो जाती थीं. 

विदेश में बस के पीछे चेंज कर लेती थीं, उनकी प्राइवसी के लिए चादर और तौलिया का इस्तेमाल होता था. लेकिन अब जब तक वैनिटी वैन नहीं आती कोई अपनी जगह से नहीं हिलता.