'वो 100 किलो की...', बढ़ा वजन देख फराह खान ने एक्ट्रेस को गाने से किया था बाहर, सालों बाद बताई वजह

1 Feb

Credit:  Instagram

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. फराह हमेशा खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. 

फराह खान का खुलासा

फराह ने अब खुलासा किया कि उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर को 'छैया छैया' गाने से क्यों रिप्लेस किया था.  

लेटेस्ट व्लॉग में बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेरा संग बातचीत में फराह ने आइकॉनिक सॉन्ग 'छैया छैया' में शिल्पा को कास्ट ना करने की वजह बताई. 

करणवीर संग बात करते हुए फराह ने कहा- मैंने पहले शिल्पा को 'छैया छैया' गाने के लिए अप्रोच किया था.

लेकिन उस समय उनके साथ कुछ तो हुआ था. शिल्पा उस समय कम से कम 100 किलो की थी. तो मैंने सोचा कि वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी. अगर वो ट्रेन पर चढ़ भी गईं, तो शाहरुख खान कहां खड़े होंगे. 

फराह खान से पहले शिल्पा शिरोडकर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया था.

शिल्पा ने कहा था- मुझे 'छैया छैया' गाना नहीं मिला, क्योंकि मेरा वजन ज्यादा था. मुझे हमेशा इस बात का मलाल रहता है कि मुझे 'छैया छैया' नहीं मिला. लेकिन भगवान ने मुझे और भी बहुत कुछ दिया और वो अभी भी दे रहा है. 

शिल्पा से पूछा गया कि फराह ने उन्हें रिजेक्ट करते समय क्या बोला था? इसपर शिल्पा ने कहा था- उन्होंने मुझसे सिर्फ इतना कहा था कि हम लोग फिर कभी साथ में काम करेंगे.

'तुम्हारा वजन थोड़ा ज्यादा है...' ऐसा ही कुछ कहा था. मुझे पता है कि बढ़े वजन की वजह से मैंने वो मौका गंवाया था. 

बता दें कि 'छैया छैया' गाने में शिल्पा शिरोडकर को रिप्लेस करके मलाइका अरोड़ा को लिया गया था. ये गाना सुपरहिट हुआ था और सालों बाद आज भी फैंस का फेवरेट है.