11 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कोरियोग्राफर डायरेक्टर फराह खान और सुपरस्टार शाहरुख खान की दोस्ती काफी पुरानी है. शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर अब फराह ने एक इंटरव्यू में बात की है.
एक इंटरव्यू में फराह ने शाहरुख संग पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत पता चल गया था कि वे एक-दूसरे के साथ घुल-मिल जाएंगे.
फराह खान ने फिल्म 'कभी हां कभी न' में शाहरुख खान संग काम किया था. ऐसे में उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें शाहरुख से ज्यादा फीस मिली थी.
रेडियो नशा संग बातचीत में फराह ने कहा, 'हमने 1991 में शूटिंग शुरू की थी और मैं भी नई थी. हम गोवा में थे और मैंने शाहरुख का सिर्फ एक इंटरव्यू पढ़ा था, जिसमें वह बहुत ही घमंडी लग रहे थे.'
'मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे अभी भी याद है जब हम पहली बार मिले थे तो उन्होंने क्या पहना हुआ था और क्या कर रहे थे. कुंदन शाह ने हम दोनों को मिलाया.'
'कभी-कभी आप कुछ लोगों से एकदम घुल-मिल जाते हैं. आपको लगता है जैसे आप स्कूल फ्रेंड्स थे. मुझे शाहरुख के साथ ऐसा ही फील हुआ था.'
'हमें एक जैसी चीजें पसंद थीं. हम एक जैसी किताबें पढ़ते थे. हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर भी एक जैसा था.'
फराह ने बताया कि फिल्म 'कभी हां कभी न' के दौरान शाहरुख ने उनकी खूब मदद की थी. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस के पास पैसों की कमी थी, जिसके चलते शाहरुख ने उनके असिस्टेंट की भूमिका भी निभाई.
वो बोलीं, 'बजट बहुत कम था. शाहरुख को फिल्म के लिए 25 हजार रुपये दिए गए थे. मैं फिल्म में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली इंसान थी. मुझे हर गाने के लिए 5 हजार रुपये मिले थे और फिल्म में 6 गाने थे.'
'जिस वजह से मुझे 30 हजार रुपये मिले. हम एक असिस्टेंट भी अफोर्ड नहीं कर सकते थे. इसलिए हमने आम लोगों के साथ 'आना मेरे प्यार को' गाने को गोवा में शूट किया था.'
फराह और शाहरुख ने बतौर एक्टर-डायरेक्टर फिल्म 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी काम किया है. दोनों की दोस्ती इंडस्ट्री में मिसाल बन चुकी है.