29 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पूजा बेदी एक जमाने में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उनकी अदाओं के कई कायल थे. फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' में अपने गाने पहला नशा से उन्होंने सभी के होश उड़ाए थे.
इस गाने में पूजा बेदी को कोरियोग्राफ फराह खान ने किया था. अब फराह ने अपने कुकिंग व्लॉग में बताया कि कैसे पूजा को डांस सिखाने में उनके पसीने छूट गए थे. साथ ही उनकी उड़ती ड्रेस के चलते एक स्पॉटबॉय बेहोश हो गया था.
पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ से बातचीत के दौरान फराह ने कहा, 'तुम्हें वो स्टोरी पता है कि जब ये कार पर खड़ी थीं और पीछे स्पॉट बॉय बेहोश हो गया था? वो पीछे नहीं थे, नीचे पंखा पकड़े खड़े थे.'
इसपर पूजा ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं था. वो बहुत पीछे खड़े थे. हुआ ये था कि जितनी बार मेरे नीचे पंखा रखा जा रहा था, मैं ड्रेस को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि वो उड़ेगी.'
'मैं खड़ी थी और पंखा चल रहा था, लेकिन कुछ हो नहीं रहा था. जैसे ही मैं ड्रेस से हाथ हटा लेटी थी, ये बोलकर कि कुछ नहीं उड़ रहा, मेरी ड्रेस उड़ने लगती थी.'
'जब मैंने उसे नीचे किया, सब हंस रहे थे, क्योंकि वो आगे से नीचे थे लेकिन पीछे से उड़ रही थी. वो ही वक्त था जब स्पॉट बॉय पीछे खड़ा था और मैंने थॉन्ग पहनी हुई थी.'
इसपर फराह खान हंस पड़ीं और उन्होंने कहा, 'वो पहली बार था जब मैंने थॉन्ग देखी थी, तब वो इतनी कॉमन नहीं थी.' फराह, पूजा और अलाया की मस्ती फैंस को पसंद आ रही है.