21 Aug 2025
PHOTO: Screengrab
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. उनका मजाकिया अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है.
PHOTO: Instagram @farahkhankunder
अब उन्होंने हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा.
PHOTO: Instagram @farahkhankunder
असल में हुआ ये कि टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का BTS वीडियो शेयर किया.
PHOTO: Instagram @tomcruise
BTS वीडियो में एक्टर शर्ट लेस दिख रहे हैं. फराह ने टॉम क्रूज की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हमारे लिए अपनी शर्ट उतारने के लिए शुक्रिया. हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी टॉम.
PHOTO: Screengrab
टॉम क्रूज के शर्टलेस वीडियो पर फराह का कमेंट फैन्स को सरप्राइज कर गया.
PHOTO: Screengrab
टॉम क्रूज स्टारर स्पाई-एक्शन फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' 17 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
PHOTO: Instagram @tomcruise
फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. वहीं अब टॉम क्रूज ने शर्टलेस वीडियो शेयर करके उनके फैन्स को नया तोहफा दिया.
PHOTO: Instagram @tomcruise