जावेद जाफरी का लग्जूरियस घर देख चौंकी फराह, हुआ पछतावा! बोलीं- तुमसे शादी कर लेती

16 June 2025

Credit: Instagram, Youtube @farahkhan

कोरियोग्राफर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने कुक दिलीप के साथ अलग-अलग गेस्ट्स के घर खाना लेकर जाती हैं.

जावेद जाफरी से मिलीं फराह

इस बार फराह खान पॉपुलर एक्टर जावेद जाफरी के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पहुंची जहां वो उनके परिवार से मिलीं और ढेर सारी मजेदार बातें भी शेयर करती दिखीं. जावेद उनके कुक से मिलकर भी बेहद खुश हुए.

फराह ने इस दौरान जावेद जाफरी का होम टूर भी किया जो दिखने में काफी आलीशान और बड़ा था. वो जावेद के घर को देखकर हैरान रह गईं और एक्टर से अपने दिल की बात कहने में पीछे नहीं हटीं.

फराह ने जावेद जाफरी का घर देखने के बाद उनसे कहा, 'जावेद अगर ये घर मुझे मिल रहा होता, तो मैं तुमसे ही शादी कर लेती.' हालांकि कोरियोग्राफर ने ये बात अपने मजाकिया अंदाज में कही थी.

जावेद जाफरी ने आगे व्लॉग में फराह को अपने घर से मुंबई के सीनिक व्यूज भी दिखाए. उन्होंने अपनी बड़ी सी बालकनी दिखाई जहां से संजय दत्त, कृति सेनन और इमरान हाश्मी के घर भी दिखते हैं.

इसके बाद उन्होंने वो बिल्डिंग भी दिखाई जहां पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी दिवंगत एक्टर्स दिलीप कुमार और ऋषि कपूर का बंगला हुआ करता था. फराह जावेद की बात सुनकर सरप्राइज दिखीं.

फराह के व्लॉग पर व्यूअर्स इमोशनल होते नजर आए हैं. वो जावेद जाफरी के शो 'बूगी-वूगी' को याद कर उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. साथ ही फराह की भी तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने उन्हें अपने व्लॉग में इनवाइट किया.