जिस डायरेक्टर ने दीपिका को बनाया चमकता सितारा, उसी ने 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर ये क्या कह डाला

26 July 2025

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका पादुकोण इन दिनों डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मतभेदों को लेकर चर्चा में हैं.  जब से उन्होंने 'स्पिरिट' फिल्म से बैक-आउट किया है.

फराह ने दीपिका को मारा ताना?

Photo: Instagram/@deepikapadukone/@sandeepreddy.vanga

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने संदीप रेड्डी से मोटी फीस के साथ-साथ 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी.  इसे लेकर इंडस्ट्री में भी चर्चा हो रही है.

Photo: Instagram/@deepikapadukone/@sandeepreddy.vanga

बॉलीवुड दीपिका की बात पर पूरी तरह से बंटा हुआ नजर आया. हालांकि कई बड़े सितारों ने एक्ट्रेस का खुलकर सपोर्ट किया. वहीं अब फराह खान ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

Photo: YT/Farah Khan

दरअसल फराह खान हाल ही में अपने नए यूट्यूब व्लॉग में एक्ट्रेस राधिका मदान से मिलने पहुंचीं. बातचीत के दौरान राधिका ने अपने पहले ऑडिशन के दिनों को याद किया.

Photo: YT/Farah Khan

राधिका ने बताया कि उन्हें पहला शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' मिला. उन्होंने कहा, 'कैमरा ऑन होती ही मैंने बहुत सेफ फील किया था. मुझे लगा था कि मुझे नहीं लेंगे, लेकिन 3 दिन में लुक टेस्ट और 2 दिन में शूटिंग शुरू हो गई.'

Photo: YT/Farah Khan

इस पर डायरेक्टर फराह खान ने चुटकी लेते हुए पूछा, '8 घंटे की शिफ्ट नहीं रही होगी, मैं समझ सकती हूं.'  इस पर जो राधिका ने जवाब दिया वो वायरल है.

Photo: YT/Farah Khan

राधिका ने कहा, 'नॉन स्टॉप 48 या 56 घंटे तक शूटिंग होती थी.' फराह ने इस पर कहा, 'ऐसे तपके ही तो सोना बनता है.' फराह खान के इस कमेंट को दीपिका पादुकोण की डिमांड से जोड़ा जा रहा है.

Photo: YT/Farah Khan

दिलचस्प बात यह है कि फराह खान और दीपिका पादुकोण ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दीपिका की डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' का डायरेक्शन भी फराह ने ही किया था.

Photo: YT/Red Chillies Entertainment