4 July 2025
Credit: Farah Khan
फराह खान बॉलीवुड की फेमस और टैलेंटेड कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. आज कल फराह अपने व्लॉग्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
यूट्यूब व्लॉग के जरिए उन्होंने अपने कुक दिलीप को स्टार बना दिया है. इस बीच उनके और शिरीष कुंदर के रिश्ते को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
असल में फराह महीनों से व्लॉग बना रही हैं, पर किसी भी वीडियो में उनके हसबैंड शिरीष नजर नहीं आए. इस चीज को रेडिट यूजर्स ने नोटिस किया और फराह-शिरीष के रिश्ते की चर्चा होने लगी.
एक यूजर ने लिखा कि 'मुझे लगता है कि वो बहुत प्राइवेट इंसान हैं. फराह भी अपनी लाइफ को काफी सीरियस लेती हैं. वो कभी अपने कंटेंट के लिए शिरीष का इस्तेमाल नहीं करती हैं.'
आगे यूजर ने लिखा कि 'एक इंटरव्यू में फराह ने कहा था कि उन्होंने शिरीष से तब शादी की थी, जब वो बच्चे करने के लिए रेडी थीं. वो दोनों कैजुअली डेट कर रहे थे.'
'लगता है कि ये दोनों पति-पत्नी से ज्यादा को-पेरेंट्स की भूमिका निभा रहे हैं.' वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि 'फराह ने ऐसा कब कहा. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई, जब शिरीष, फराह के एडिटर थे.'
'फराह को पहले लगता था कि वो शादी के लिए नहीं बनी हैं, लेकिन शिरीष से मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई.' फराह खान के हसबैंड बॉलीवुड पार्टीज से भी नदारद रहते हैं.
यहीं नहीं, फराह की हाउस पार्टी में भी उन्हें नहीं देखा जाता है. ऐसे में यूजर्स दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. अब सच्चाई क्या है, ये तो सिर्फ फराह ही बता सकती हैं.
फराह, शिरीष से उम्र में 8 साल बड़ी हैं. 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद उन्होंने IVF के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया.