अबू धाबी पहुंचीं फराह-मलाइका, किया बड़ा ऐलान, कौन जीतेगा 'झलक' की ट्रॉफी?

21 Feb 2024

Credit: Instagram

झलक दिखला जा 11 का फिनाले बेहद करीब है. शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, धनाश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और मनीषा रानी टॉप 6 में अपनी जगह बना चुके हैं. 

मलाइका-फराह की बड़ी अनाउंसमेंट 

फिनाले से पहले शो की जज फराह खान और मलाइका अरोड़ा, ऋत्विक धनजानी-गौहर खान के साथ अबू धाबी की सैर पर निकल चुकी हैं.

अबू धाबी पहुंचकर मलाइका-फराह ने झलक दिखला जा 11 के विनर को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. 

फराह और मलाइका ने कहा कि झलक दिखला जा इंटरनेशनल शो है. इसलिए विनर को प्राइज के तौर पर इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा.

 शो की जज बताती हैं- जो भी झलक का विनर बनेगा. उसे Yas Island Abu Dhabi में घूमने का मौका मिलेगा. जहां वो मौज-मस्ती के साथ ढेर सारा एडवेंचर कर सकते हैं.

बज है कि शिव ठाकरे टॉप 5 में अपनी जगह बनाने से चूक गये हैं. यानी धनश्री, शोएब, मनीषा, अद्रिजा और श्रीराम चंद्रा शो के टॉप फाइनलिस्ट होंगे.

अद्रिजा और श्रीराम चंद्रा झलक के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वहीं फैंस के वोटों के आधार पर शोएब और मनीषा रानी में कड़ी टक्कर हो सकती है.

झलक का फिनाले 2 और 3 मार्च को होगा, जिसे आप 8 बजे से Sony LIV पर आराम से देख सकते हैं.