8 APR 2025
Credit: Social Media
फराह खान के न सिर्फ व्लॉग्स बल्कि उनका हाउस हेल्प दिलीप भी फैंस के बीच फेमस है. दिलीप को देखने की लोग डिमांड करते हैं.
फराह खान सेलेब्स संग कुकिंग व्लॉग्स बनाती हैं और उनकी रेसिपी फैंस संग शेयर करती हैं. खाना बनाने में फराह की मदद उनके कुक दिलीप करते हैं.
फराह ने दिलीप से पूछा- परसों किसके साथ शूटिंग है? दिलीप तुरंत कहते हैं- शाहरुख खान सर के साथ.
पूछे जाने पर कि क्या आपको वहां ले जाने के लिए ड्राइवर की जरूरत पड़ेगी? तो दिलीप कहते हैं- अगर फराह मैम कार खरीद कर देंगी तो ले लूंगा.
आजकल मैं BMW से ट्रैवल करता हूं, लेकिन प्लान कर रहा हूं कि इससे महंगी वाली कोई खरीदूं. दिलीप की बातें सुन फराह भी शॉक हो जाती हैं.
फराह कहती हैं- मैंने एक मॉनस्टर क्रिएट कर दिया है. फिर पूछती हैं कि हमारे अभी कौन-सा मॉडल है, तुम्हें वो चाहिए?
तो दिलीप कहते हैं- नहीं आप मुझे नया खरीद कर दोगे. मैं सेकेंड हैंड कार नहीं यूज करता. इसपर फराह कहती हैं- मैं तुम्हें नई बेस्ट बस या लोकल ट्रेन खरीद कर दूंगी.
इसके बाद फराह बताती हैं कि दिलीप का भी बिहार में अपना तीन माले का बंगला है. इसमें 6 बेडरूम हैं. दिलीप बताते हैं कि उसमें उनकी पत्नी, पेरेंट्स, और दो बेटे रहते हैं.