3 May, 2023 PC: Instagram

'बूढ़ी हो गई, शादी-बच्चे करने की उम्र नहीं रही', फिर 43 की उम्र में बनीं 3 बच्चों की मां

फराह खान का दर्द

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने पति और बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन फराह खान को छोटी उम्र के लड़के और 40 साल की उम्र में शादी रचाने पर लोगों ने काफी भद्दी बातें सुनाई थीं. अब उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. 

फराह खान ने समांथा रुथ प्रभु का एक एड सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं- दुनिया को लड़कियों से बड़ी प्रॉब्लम है. 

इसके बाद दुल्हन बनी समांथा को देखकर दो महिलाएं कहती हैं- महिलाओं की शादी टाइम पर हो जानी चाहिए. 

फराह खान ने समांथा का ये एड वीडियो शेयर करके तारीफ की है और कैप्शन में अपनी आपबीती भी दुनिया को बताई है. 


फराह खान ने कैप्शन में उन्हें बड़ी उम्र में शादी और बच्चे पैदा करने को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. 

कोरियोग्राफर ने लिखा- इस फिल्म को देखते हुए मुझे याद आ रहा है कि कितनी बार मेरे लिए भद्दी बातें बोली गई हैं. 

'भद्दे कमेंट्स के जरिए मुझे सिर्फ सफल कोरियोग्राफर और डांसर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक महिला के रूप में भी नीचा दिखाने की कोशिश की गई.' 

फराह खान ने बताया उन्हें लोग बोलते थे- तुम कोरियोग्राफर की तरह कपड़े नहीं पहनती हो. इस फील्ड के लिए तुम बहुत यंग हो. महिलाएं एक्शन फिल्में नहीं बना सकती हैं. 


'तुम बूढ़ी हो चुकी हो, शादी और बच्चे करने की तुम्हारी अब उम्र नहीं रही. लेकिन क्या हुआ? मैंने कर दिखाया.' 


बता दें कि फराह खान अब 58 साल की हैं और तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने 40 की उम्र में शादी की थी और फिर 43 की उम्र में IVF के जरिए मां बनी थीं.

फराह ने कहा- समाज के लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं ये सोचकर मैंने खुद को टूटने नहीं दिया. फराह खान की हिम्मत और हौसले की फैंस तारीफें कर रहे हैं.