भक्त‍ि में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें

25 AUG 2025

Photo: Instagram @farahkhankunder

फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों ऋषिकेश की सैर पर हैं, जहां उन्होंने पहली बार गंगा आरती की. 

ऋषिकेश में फराह

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह ने इसकी वीडियोज और फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. वो महादेव की भक्ति में लीन दिखाई दीं. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह ने पोस्ट शेयर कर अपनी डिवाइन फीलिंग्स को बयां किया और लिखा- हल्की बारिश के साथ गंगा आरती, सबसे खूबसूरत पल था. फराह सिर पर दुपट्टा ओढ़े आरती करती दिखीं.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह ने यहां बाबा रामदेव से भी मुलाकात की, माना जा रहा है कि उन्होंने रामदेव संग अपने व्लॉग की शूटिंग भी की है. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह ने रामदेव का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि आपके सहयोग के लिए धन्यवाद. वो बाबा के हरि आश्रय नगर में भी ठहरी थीं. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

दरअसल, फराह दिल्ली में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के घर व्लॉग शूट के लिए गई थीं. एक स्टोरी पोस्ट कर उन्होंने ये जाहिर किया था. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

इस पूरे ट्रिप के दौरान फराह का फेमस कुक दिलीप भी उनके साथ भी रहा. ये देख फैंस को भी बेहद खुशी हुई. 

Photo: Instagram @farahkhankunder