8 JULY 2025
Credit: Farah Khan Instagram
फिल्म मेकर फराह खान 23 की उम्र में ही शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. ये शॉकिंग खुलासा उन्होंने खुद किया है.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह ने अपूर्वा मखिजा के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की. इस बातचीत में फराह ने बताया कि जब वो जवान थीं, तो शादी को लेकर उनके क्या ख्याल थे और कैसे उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया.
Credit: Farah Khan Instagram
जब 23 साल की अपूर्वा ने कहा कि वो अभी से शादी के बारे में सोच रही हैं. ये सुनकर फराह हैरान रह गईं और तुरंत उन्हें मना किया.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में कभी शादी मत करना. तब उन्होंने बताया कि कभी वो भी ऐसा ही सोचती थीं. लेकिन कैसे मां की वजह से उन्होंने 40 में शादी की.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह बोलीं- मैं भी 23 की उम्र में शादी करना चाहती थी. मुझे लगता था कि अब मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. ‘क्या ही है लाइफ में?’
Credit: Farah Khan Instagram
पर मेरी मम्मी ने कहा था, ‘अगर तू इतनी छोटी उम्र में शादी करेगी तो मैं तुझे घर से निकाल दूंगी.’ मैं बहुत रोई थी, ड्रामा किया था.
Credit: Farah Khan Instagram
मैंने कहा था कि बाकी माएं तो चाहती हैं कि उनकी बेटियां शादी करें और तू मेरी दुश्मन बन गई है. लेकिन अब मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह ने आगे कहा कि- अब मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी शादी करीब 40 की उम्र में हुई. मैं बहुत खुश हूं. मेरे तीन प्यारे बच्चे हैं, अच्छा पति है. और 40 की उम्र में आप वो कर सकते हैं जो आप सच में करना चाहते हैं.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह ने 2004 में अपने से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी रचाई थी. कपल तीन बच्चों- जार, अनन्या और डीवा के पेरेंट्स हैं.
Credit: Farah Khan Instagram