19 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने यूट्यूब चैनल के जरिए घर-घर का जाना माना नाम बन गई है. लेकिन अब फराह से ज्यादा उनके कुक दिलीप का नाम होने लगा है.
फराह और दिलीप को यूट्यूब पर साथ खाना बनाने के साथ-साथ सितारों संग मस्ती करते भी देखा जाता है. दिलीप अपने भोलेपन और साधारण व्यवहार के चलते फैंस के फेवरेट बन गए हैं.
अब फराह खान ने खुलासा किया है कि दिलीप की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि एक ब्रांड के विज्ञापन में फराह को बदलकर दिलीप को लिया गया है.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज रहीं फराह खान ने शो के विनर गौरव खन्ना को अपने घर खाने पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे दिलीप के हाथ से विज्ञापन उड़ा ले गए.
फराह ने कहा, 'मैं सबको बताना चाहती हूं कि दिलीप ने हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग की है. मुझे वो विज्ञापन करना चाहिए था, लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने लोगों ने कहा कि दिलीप को साथ लाना.'
फराह आगे बोलीं, 'सोचो दिलीप ने किसके साथ शूटिंग की?' गौरव खन्ना ने पूछा, ;किसके साथ?' इसपर दिलीप ने उत्साहित होकर कहा, 'शाहरुख खान.'
गौरव खन्ना ने दिलीप से पूछा कि उन्हें शाहरुख संग काम करके कैसा लगा और क्या उन्होंने कभी सोच था कि वो एक दिन शाहरुख खान के साथ शूटिंग करेंगे?
इसपर दिलीप ने खुश होते हुए कहा, 'कभी नहीं. मैंने कभी उनके साथ अपने फोन में उनके साथ एक फोटो ही नहीं खिंचवाई है और फराह मैंम ने सीधे मेरा वीडियो बनवा दिया.'
फराह खान और दिलीप की जोड़ी सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकी है. दिलीप का मुस्कुराता चेहरा और फराह का उन्हें डांटना यूजर्स को काफी मजेदार लगता है.