प्रेग्नेंट गौहर से मिलने पहुंचीं फराह, कुक दिलीप ने खुद को बताया 'स्टार', बन गया मुंह

9 मई 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों यूट्यूब पर अपने कुकिंग व्लॉग को लेकर छाई हुई हैं. उनके साथ उनका होम कुक दिलीप भी दर्शकों का फेवरेट बन गया है.

दिलीप से चिढ़ीं फराह खान

फराह खान और दिलीप की मस्ती को फैंस खूब पसंद करते हैं. अब दोनों एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर पहुंच गए हैं. नए वीडियो में दोनों की नोकझोंक देखने को मिली.

गौहर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में फराह उनके घर उनसे मिलने और स्वादिष्ट खाना खाने पहुंचीं. ऐसे में गौहर ने दिलीप को 'स्टार' बताया.

असल में गौहर फराह खान से मिलने के लिया बेताब थीं तो वहीं उनके पति जैद को दिलीप का इंतजार था. दिलीप के घर में दाखिल होने के बाद गौहर ने जैद को उनका परिचय 'स्टार' के रूप में दिया.

ये सुनकर फराह खान ने मजाकिया अंदाज में मुंह बना लिया. इसके बाद गौहर ने कहा कि उनके घरवालों को इंतजार था कि वो कब फराह के शो पर आएंगी, क्योंकि सभी को फराह और दिलीप की मस्ती पसंद है.

इसपर दिलीप ने कहा, 'मैं अभी भी फराह मैं को सिखा रहा हूं.' ये सुनकर सभी हंस पड़े. दिलीप ने गौहर की कुक पिंकी से भी बातचीत की और पूछा कि क्या वो मैरिड हैं.

इससे पहले फराह और दिलीप, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस पहुंचे थे. मुकेश के दिलीप संग व्यवहार को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था.