फराह खान के कुक दिलीप ने की 'चोरी', पर्स से निकाला कोरियोग्राफर का क्रेडिट कार्ड, हुआ भंडाफोड़?

12 July 2025

Credit: Instagram @farahkhankunder

कोरियोग्राफर फराह खान ने खुद का यूट्यूब चैनल जबसे शुरू किया है, वो काफी चर्चा में रहने लगी हैं. उनसे ज्यादा उनके कुक दिलीप पॉपुलर हो रहे हैं. 

'चोर' निकला कुक दिलीप

Credit: Instagram @farahkhankunder

यूट्यूब व्लॉगिंग में फराह, दूसरे सेलेब्स के घर विजिट करती हैं और वहां अपने कुक दिलीप को साथ लेकर जाती हैं. दिलीप खाना बनाते हैं और सबको इम्प्रेस करते नजर आते हैं. 

Credit: Instagram @farahkhankunder

पर इस बार बात कुछ और है. दिलीप ने फराह के पर्स से चुपके से उनका क्रेडिट कार्ड चुरा लिया है, जिसका खुलासा कोरियोग्राफर ने व्लॉग में किया. 

Credit: Instagram @farahkhankunder

फराह, एक्टर अंकित गुप्ता के घर पहुंचती हैं. बीच रास्ते में फराह, अंकित के लिए एक तवा खरीदने के लिए गाड़ी से उतरती हैं. दिलीप और फराह के बीच तूतू-मैंमैं होती है कि तवा खरीदें या नहीं. 

Credit: Instagram @farahkhankunder

फराह, दिलीप से कहती हैं कि मैं तवे के पैसे तेरी सैलेरी से काटूंगी. दिलीप कहते हैं कि वो तो आफ देंगी, मैं क्यों दूंगी. इतने में फराह कहती हैं कि दिलीप पैसे दे दो. 

Credit: Instagram @farahkhankunder

दिलीप, अपनी जेब से फराह का क्रेडिट कार्ड निकालते हैं. और कहते हैं कि ये आपका है मैम. फराह ये देखकर हैरान रह जाती हैं. 

Credit: Instagram @farahkhankunder

फराह कहती हैं कि हे भगवान, ये आदमी, ये आदमी तो चोर है. बता दें कि फराह और दिलीप के बीच ये बातचीत एकदम मजेदार होती नजर आई. 

Credit: Instagram @farahkhankunder