6 May 2025
Credit: Farah Khan
कोरियोग्राफर फराह खान ने जबसे यूट्यूब पर अपने कुक दिलीप के साथ व्लॉगिंग शुरू की है, दोनों की मजेदार बातें और हंसी-मजाक के किस्से फैन्स के बीच काफी वायरल होते हैं.
हाल ही में फराह और दिलीप के व्लॉग में शेफ संजीव कपूर आए. जिन्हें देखकर दिलीप थोड़े नर्वस दिखे. दिलीप व्लॉग में प्रॉपर शेफ के कपड़े पहने नजर आए.
संजीव ने दिलीप को चिकन विंग्स बनाने सिखाए. साथ ही कुछ टिप्स भी दिए. जिसके जवाब में दिलीप ने संजीव से कहा कि आप मुझे मत सिखाओ, मुझे आता है.
दिलीप के अंदर संजीव ने कला देखी. फराह की नजर बचते ही संजीव ने दिलीप से कहा कि तू मेरे पास आ जा और काम कर. इनका चैनल छोड़.
"मैं तुझे इनसे ज्यादा मशहूर कर दूंगा. मेरे चैनल पर करीब 50 शेफ हैं जो मेरे घर खाना पकाने के लिए आते हैं. यहां सिर्फ ये मैडम हैं."
"अगर तू 50 शेफ के साथ दिखेगा तो ज्यादा मशहूर होगा." पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है, जब कोई दिलीप को नई जॉब ऑफर कर रहा हो.
संजीव कपूर से पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी दिलीप को जॉब ऑफर की थी, पर दिलीप ने साफ इनकार कर दिया था.