21 Apr 2025
Credit: Instagram
फराह खान और मलाइका अरोड़ा सालों से दोस्त हैं. फिल्ममेकर अपने कुकिंग चैनल के नए एपिसोड के लिए खास दोस्त मलाइका के घर गईं.
मलाइका का मां जॉइस ने फिश करी बनाई. एक्ट्रेस ने दिलीप को योगा क्लास दी. इस दौरान फराह ने उनकी खूब टांग खिंचाई की.
मलाइका को देख दिलीप फैनबॉय की तरह रिएक्ट कर रहे थे. अपनी फेवरेट मलाइका से मिलने की खुशी दिलीप के चेहरे पर साफ झलकी.
दिलीप ने मलाइका के आइकॉनिक सॉन्ग छैयां छैयां की कस्टम टीशर्ट पहनी. इसे देख एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हुईं.
मलाइका ने दिलीप को कहा कि अब तुम सेलेब्रिटी बन चुकी हो. मैं जहां भी जाती हूं, लोग पूछते हैं दिलीप कहां है?
इस बात पर फराह ने तुरंत मलाइका को टोकते हुए कहा- तू और चढ़ा उसको. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने दिलीप को काम भी ऑफर किया.
मलाइका ने कहा- मैं एक बड़ा शो करने वाली हूं. क्या तुम मेरे साथ काम करोगे? ये बात सुनकर दिलीप एक्साइटमेंट में हां तो कह देता है.
लेकिन जैसे ही फराह खान गुस्से भरी नजरों से देखती हैं. दिलीप ने तुरंत मलाइका का ऑफर ठुकरा दिया था.
मलाइका का बेटा अरहान भी दिलीप से मिला. उन्होंने कहा कि वो दिलीप के फैन हैं. ये सुनकर फराह की हंसी छूटी.