इंटरनेशनल ट्रिप पर चले फराह खान के कुक दिलीप, खुशी में पैप्स को एयरपोर्ट पर बांटी मिठाई

05 June 2025

Credit: Yogen Shah, Instagram

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान अपने यूट्यूब चैनल से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वीडियो में वो अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती-मजाक भी किया करती हैं.

फराह खान के कुक दिलीप

उनके कुक के साथ फराह का अंदाज फैंस को बेहद पसंद भी आता है. दिलीप की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ वक्त में भी काफी बढ़ गई है जिससे वो काफी खुश हैं. अब उनकी लाइफ में एक और बड़ा मोमेंट आया है.

दिलीप फराह खान के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं. हाल ही में वो कोरियोग्राफर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें पैप्स के कैमरा में भी कैप्चर किया गया. 

इस दौरान दिलीप के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल भी नजर आई. उन्होंने फराह के साथ मिलकर पैप्स को मिठाई भी खिलाई जिसमें उनका मस्ती भरा अंदाज भी देखने मिला.

दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं, जिसपर फैंस खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं. वो फराह के इस स्वीट जेस्चर से बेहद खुश हैं. वहीं कुछ वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने दिलीप और फराह के लिए मीम वाली भाषा में लिखा, 'फराह खान ने दिलीप को सचमुच सड़क से उठाकर सीधा स्टार बना ही दिया है.' कुछ यूजर्स दिलीप को देखकर अपनी किस्मत के लिए रोते नजर आए.

दूसरे ने लिखा, 'फराह खान जैसी भी कोई मिलनी चाहिए, तभी ऐसी ट्रिप्स मुमकिन होंगी.' फराह खान का यूट्यूब चैनल सिर्फ कुछ ही समय में काफी सब्सक्राइबर्स बढ़ा चुका है.

फराह के चैनल पर कई बड़े सेलिब्रिटीज आते हैं जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ किस्से शेयर किया करते हैं. उनके चैनल ने एक साल के अंदर ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स गेन कर लिए हैं.