9 July 2025
Credit: Farah Khan Instagram
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान का कुक दिलीप स्टार बन गया है. वो फिल्ममेकर के हर फूड व्लॉग में नजर आता है.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह हाल ही में अपनी खास दोस्त हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम से मिलीं. तब दिलीप भी उनके साथ था.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी फिल्म मालिक के गाने 'दिल थाम के' पर डांस कर रहे हैं.
Credit: Farah Khan Instagram
लेकिन सबकी नजरें दिलीप पर जाकर थम गई हैं. फराह के कुक ने पहली बार अपने डांस मूव्स को दिखाया है.
Credit: Farah Khan Instagram
एपिक मोमेंट तब आया जब दिलीप ने मस्ती मजाक में डांस करते हुए साकिब सलीम को KISS किया. ये देख फराह और हुमा शॉक्ड थीं.
Credit: Farah Khan Instagram
वीडियो के अंत में फराह दिलीप पर चिल्लाते हुए कहती हैं- क्या हो गया है तेरे को? फराह और उनके कुक का ये फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit: Farah Khan Instagram
दिलीप का ऐसा रिएक्शन देख साकिब की भी हंसी छूट जाती है. वहीं फराह-हुमा चौंकते हुए रिएक्ट करती हैं.
Credit: Farah Khan Instagram
फराह और दिलीप का फन बैंटर लोगों के बीच हिट है. सेलेब्स भी दिलीप के फैन बन चुके हैं. वो फराह से बाद में दिलीप से पहले मिलते हैं.
Credit: Farah Khan Instagram