इतने बड़े हो गए फराह खान के बच्चे, विदेशी सिंगर की पार्टी में उड़ाया गर्दा, फैंस बोले- डेब्यू कराओ

16 Mar 2024

Credit: Instagram 

इन दिनों इंडस्ट्री में बैक टू बैक पार्टी हो रही हैं. एक ओर ईशा अंबानी की होली पार्टी की धूम है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकन सिंगर एड शिरीन के लिए वेलकम पार्टी हो रही है.

बड़े हो गये फराह के बच्चे 

गुरुवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एड शिरीन के लिये वेलकम पार्टी रखी. अब फराह खान ने सिंगर के लिए पार्टी होस्ट की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं.

शिरीन की पार्टी में फराह अपने तीनों बच्चों को भी साथ लाईं. दिवा, आन्या और जार को फराह के साथ देखकर फैंस काफी सरप्राइज नजर आए. 

बहुत कम ऐसा हुआ है जब फराह किसी इवेंट या पार्टी में अपने बच्चों के साथ स्पॉट हुई हों. लंबे समय बाद उन्हें बच्चों के साथ देखकर फैंस खुश हो गए. 

दिवा, आन्या और जार अब बड़े हो गये हैं. फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि फराह को अब बेटे जार के डेब्यू की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 

फराह के छोटे-छोटे बच्चे 16 साल के हो चुके हैं. दिवा, आन्या और जार तीनों का ही अपना यूनीक स्टाइल है, जिससे वो लोगों पर अपना गहरा प्रभाव डालते दिखे.

पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए फराह ने लिखा- पिछली बार मैंने एड शिरीन के लिये पार्टी रखी थी, तब बच्चों को टेरेस पर जाने की परमिशन नहीं थी. 

क्योंकि वो बड़े लोगों की पार्टी थी, जिसमें बच्चों को जाने की इजाजत नहीं थी. इसलिए शिरीन उनके साथ फोटो के लिए बेडरूम में गये.

आज ये इतने बड़े हो गये. समय कितनी तेजी से भागता है. फराह का कैप्शन और तस्वीर दोनों ही लाजवाब है.