21 June 2024
Credit: Instagram
गीता कपूर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर में से एक हैं. आज उनके पास घर, गाड़ी, पैसा सब है, लेकिन एक समय था जब वो पैसों की तंगी में जी रही थीं.
गीता ने बताया कि उन्होंने मजबूरी में डांस करना शुरू किया था. इसके बाद उनकी मुलाकात फराह खान से हुई और उन्होंने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में फराह खान पर बात करते हुए वो कहती हैं- घर में पैसों की तंगी की वजह से मैंने डांस करना शुरू किया. ताकि घर का खर्चा चल सके.
'उस टाइम लोग जो कहते थे मैं कर देती थी. ऐसे ही मैंने डांस शुरू किया था. एक बहुत बड़े कोरियोग्राफर थे, उन्होंने फराह से मुझे उनके ग्रुप में लेने के लिए कहा था.'
'मैंने उनके साथ असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम करना शुरू किया. वो इकलौती ऐसी बॉस थीं, जो मुझे बाहर भी काम करने के लिए भेज देती थीं. आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं.'
'मुझे ये बात कहने में बिल्कुल शर्म नहीं आती कि मेरा वजूद फराह खान की वजह से है. उन्होंने मुझे पहचाना, काम दिया और सिखाया. किसी भी इंसान के लिए ये बहुत बड़ी बात होती है.'
'वो सबसे अलग इंसान हैं. उन्होंने आज तक किसी का पैसा नहीं रोका. उनकी टीम में जितने लोग हैं, उन्होंने सबको काम दिलाया. कोई ये नहीं कह सकता कि फराह खान ने मुझे काम नहीं दिलाया.'
'मेरा पहला घर भी उनकी वजह से बना है. उन्होंने मुझे आर्थिक तौर पर काफी मदद की और मेंटली भी सपोर्ट किया. मेरी लाइफ में वो उन लोगों में से हैं, जिन्हें मैं कभी भी फोन कर सकती हूं. मेरे लिए वो मेरी मां की तरह हैं.'
गीता बताती हैं कि फराह खान हमेशा नई चीजें सीखने के लिए रेडी रहती हैं. 'उन्होंने अपने कुक दिलीप की भी लाइफ बना दी है. बड़ी बात ये है कि उन्हें लोगों की मदद करना अच्छा लगता है.'