01 Aug 2025
Photo: Instagram @kajol
कोरियोग्राफर फराह खान का यूट्यूब चैनल फैंस के बीच काफी फेमस हैं. वो हर रोज किसी नए गेस्ट को अपने कुकिंग शो पर बुलाती हैं.
Photo: Youtube Screengrab
इस बार उनके घर पर 'सन ऑफ सरदार 2' की टीम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और एक्टर अजय देवगन आए जिनके साथ फराह और उनके कुक दिलीप ने खूब सारी मस्ती की.
Photo: Youtube Screengrab
वीडियो में मृणाल और अजय ने फराह के साथ कुकिंग भी की. कोरियोग्राफर ने बताया कि अजय उनके घर पहली बार आए हैं. जिसपर एक्टर ने बताया कि वो ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलते.
Photo: Youtube Screengrab
फराह ने आगे अजय देवगन की पत्नी एक्ट्रेस काजोल को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि काजोल अपने पति अजय के साथ जब होती हैं तो वो काफी अलग बन जाती हैं.
Photo: Instagram Screengrab
फराह ने कहा, 'मैंने काजोल को साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला के सेट पर देखा था. वो बहुत अच्छी पत्नी हैं. जब वो अजय के साथ होती हैं तो कुछ और ही नजर आती हैं.'
Photo: Instagram @kajol
'वो एक पतिव्रता पत्नी हैं. वो सेट पर अजय के लिए खाना प्लेट पर लगाकर दे रही थीं. वो बहुत स्वीट था.' हालांकि अजय देवगन इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं दिखे.
Photo: Instagram @kajol
उन्होंने अपने मस्ती भरे अंदाज में कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. मैं उनके लिए फिल्में प्रोड्यूस कर रहा हूं ताकि वो घर से बाहर रहे. हालांकि मैं कोशिश यही कर रहा हूं.'
Photo: Instagram @kajol
बात करें काजोल और अजय देवगन की, तो हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी निसा का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया. काजोल अपनी बेटी को खूब चीयर करती भी नजर आई थीं.
Photo: Youtube Screengrab