22 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूसरे संग अपनी मैरिड लाइफ खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
परिणीति और राघव ज्यादातर साथ में हैंगआउट करते नजर आते हैं. हाल ही में राघव चड्ढा आईपीएल मैच एन्जॉय करते नजर आए.
राघव को स्टेडियम में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस ने राघव को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.
सिर्फ इतना ही नहीं फैंस मैच छोड़कर स्टेडियम में ही जोर-जोर से 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगे. फैंस का प्यार देखकर राघव का चेहरा भी खुशी से खिल उठा. उन्होंने सभी फैंस को मुस्कुराते हुए हाय कहा.
स्टेडियम से राघव चड्ढा का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सबसे स्वीट जीजू. दूसरे ने लिखा- जलवा है राघव जीजू का.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने सीक्रेट डेटिंग के बाद 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी.
दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.