22 FEB 2024
Credit: Instagram
नव्या नंदा नवेली का पॉडकास्ट What The Hell Navya सुर्खियों में है. अपकमिंग एपिसोड में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल रहा है.
बच्चन लेडीज (जया और श्वेता) के साथ शो में नव्या के भाई अगस्तय नंदा सरप्राइज एंट्री कर रहे हैं. एपिसोड का नया प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.
अगस्त्य को शो में देखने के बाद इंटरनेट पर नई डिमांड शुरू हो गई है. फैंस चाहते हैं किसी एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी बुलाया जाए.
अगस्त्य की एंट्री से फैंस खुश हैं. बहन, नानी और मां संग उनके बॉन्ड, मस्ती-मजाक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
लेकिन वो शो में ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. यूजर ने लिखा- अगर ऐश्वर्या आएंगी तो एपिसोड हिट रहेगा.
दूसरे ने लिखा- मैं पॉडकास्ट में ऐश्वर्या को देखना चाहता हूं. यूजर लिखता है- प्लीज मेरी रिक्वेस्ट है शो में ऐश्वर्या को बुलाओ.
कुछ यूजर्स ने अभिषेक और अमिताभ बच्चन को भी पॉडकास्ट में बुलाने की मांग की है. देखते हैं फैंस की ये डिमांड पूरी भी होती है या नहीं.
अगर ऐश्वर्या इस शो में आती हैं जो फैंस की खुशी को ठिकाना नहीं रहने वाला है. एक्ट्रेस के साथ जया-श्वेता को देखना ट्रीट होगा.