7 APRIL 2024
Credit: Instagram
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी के फैंस दीवाने हैं, और चाहते हैं कि कपल शादी कर लें.
हाल ही में कपल को एक कमर्शियल एड में साथ देखा गया. इस विज्ञापन में अनन्या और आदित्य को साथ देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं.
ऐड में भले ही जो भी हो रहा हो, लेकिन फैंस की नजर उनकी केमिस्ट्री पर ज्यादा गई.
यूजर्स ने तारीफ करते हुए कहा- अब शादी कर भी लो, दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हो #Adinya.
वहीं कई यूजर्स ने कपल से अपना रिलेशन ऑफिशियल करने की डिमांड की और लिखा- अब क्या छुपाना, बता दो सबको.
बता दें आदित्य और अनन्या की डेटिंग की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. कपल कई बार वेकेशन पर भी साथ दिखा है.
दोनों को कई बार ऐज गैप को लेकर भी ट्रोल किया जाता रहा है. आदित्य अनन्या से 13 साल बड़े हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दोनों की सगाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कपल ही बता सकता है.