पर्दे पर चल रहा था शाहरुख का रोमांस, फैन ने थिएटर में कर दिया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

8 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.

फैन ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

'जवान' में 57 साल के शाहरुख खान भरपूर एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और नयनतारा संग उनका रोमांस भी जबरदस्त है. ऐसे में उनके फैंस कहां पीछे रहने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर शाहरुख के एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई के एक थिएटर के अंदर बनाया गया है. पर्दे पर नयनतारा और शाहरुख का गाना 'चलेया' चल रहा है. वहीं फैन अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा है.

फैन ने शाहरुख की तरह ही 'चलेया' गाने पर डांस करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को काफी क्यूट अंदाज में प्रपोज किया. मूवी देखने आए दर्शक भी कपल के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख की 'जवान' को लेकर फैंस दमदार सेलिब्रेशन कर रहे हैं. सिनेमा हॉल्स में जश्न का माहौल बना हुआ है. कहीं लोगों को पटाखे फोड़ते तो कहीं दर्शकों को डांस करते देखा जा रहा है.

'जवान' के साथ शाहरुख खान बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन अवतार में लौटे हैं. इसमें उन्होंने डबल रोल निभाया है, जो सही में देखने लायक है. एंटरटेनमेंट के साथ ये फिल्म सोशल मैसेज भी देती है.

खबर है कि शाहरुख की नई फिल्म कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसका पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़ रुपये होने वाला है. इसी के साथ ये सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बनेगी.

शाहरुख खान के साथ फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर हैं. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा और प्रियामणी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.