'आप मेरी माह‍िरा हो', ये कहकर फैन ने पकड़ा हाथ, एक्ट्रेस बोलीं- कोई पानी पिलाओ...

2 April 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. माहिरा की एक झलक पाने के फैंस बेताब रहते हैं. 

फैन संग माहिरा का वीडियो वायरल

अब माहिरा को अपने सामने देखकर उनका एक फैन इतना एक्साइटेड हो गया कि उसने एक्ट्रेस का हाथ पकड़ लिया और उन्हें अपना बताने लगा.

श्वेता तिवारी 

दरअसल, माहिरा खान हाल ही में पाकिस्तान में हुए एक इवेंट में पहुंची थीं. वहां माहिरा को देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई. 

श्वेता तिवारी 

एक फैन ने एक्ट्रेस का हाथ पकड़ लिया और कहने लगा- मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपको अंदाजा भी नहीं होगा.

श्वेता तिवारी 

आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा सपना पूरा हो गया है. प्लीज मेरे साथ एक सेल्फी ले लो. माहिरा भी फैन को खुश करने के लिए सेल्फी लेने के लिए तैयार हो जाती हैं. 

श्वेता तिवारी 

फैन फिर माहिरा से कहता है- मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. फैन माहिरा का हाथ अपने सीने पर लगाकर कहता है- आप देख सकती हैं. 

श्वेता तिवारी 

 ये सुनकर माहिरा घबरा जाती हैं और वो कहती हैं- अरे...कोई पानी लाओ. 

श्वेता तिवारी 

माहिरा के लिए फैन की दीवानगी यही खत्म नहीं होती. वो आगे कहने लगा- मैं आपका हूं और आप मेरी माहिरा हो.

श्वेता तिवारी 

लेकिन माहिरा इस सिचुएशन को काफी ग्रेसफुली हैंडल करती हैं. फैन संग माहिरा का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.

श्वेता तिवारी 

लेकिन माहिरा इस सिचुएशन को काफी ग्रेसफुली हैंडल करती हैं. फैन संग माहिरा का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.

श्वेता तिवारी 

शख्स के लिए एक यूजर ने लिखा- तौबा-तौबा दुनिया में ये कैसे नमूने हैं? दूसरे ने लिखा- इस लड़के ने कुछ ज्यादा ही ओवर एक्टिंग कर दी. वैसे आपका क्या कहना है?

श्वेता तिवारी