मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. अरिजीत से मिलने और उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं.
लेकिन कई बार फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स को देखकर अपनी हदें पार कर देते हैं. कुछ ऐसा ही एक फैन ने अरिजीत सिंह के साथ किया.
एक लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत के साथ एक फैन ने बदसलूकी की. फैन की हरकत की वजह से अरिजीत घायल हो गए.
दरअसल, मुंबई के औरंगाबाद में अरिजीत एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन तभी एक महिला ने सिंगर का हाथ पकड़कर खींच लिया, जिस वजह से उन्हें चोट लग गई.
लेकिन महिला की इस हरकत पर अरिजीत ने शांति बनाई रखी और उसे आराम से समझाया. सिंगर ने कहा- आप मुझे खींच रही थीं. प्लीज स्टेज पर आ जाइए. मैं स्ट्रगल कर रहा हूं. आपको ये समझना होगा.
'मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो किसी पर भी आरोप लगा दूं. मैं स्ट्रगल कर रहा हूं. आप यहां फन करने आए हो, इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.'
'लेकिन अगर मैं ही परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा तो आप लोग भी एन्जॉय नहीं कर पाओगे. आप मुझे खींच रही थीं. मेरे हाथ अब कांप रहे हैं. क्या मैं चला जाऊं?'
अरिजीत को जिस महिला ने चोट पहुंचाई, उसने सिंगर से माफी भी मांगी. सोशल मीडिया पर अरिजीत और फैन के बीच की बातचीत के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
अरिजीत ने जिस तरह से इस पूरे मामले को मैच्योरिटी और शांति से हैंडल किया, लोग उसकी काफी सराहना कर रहे हैं.
इसके अलावा अरिजीत का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर के हाथ पर क्रेप बैंडेज बंधी हुई नजर आ रही है.
अरिजीत की बात करें तो वो बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने तुम ही हो, झूमे जो पठान, फिर मोहब्बत जैसे ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं.