Source: Instagram
16 Feb 2023
'एक Kiss...', फैन ने पार की हद, एक्टर को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, भड़के लोग
फैन की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल
आदित्य रॉय कपूर चाहे फिल्मों में कम नजर आते हैं. पर उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है.
बीती रात मुंबई में द नाइट मैनेजर की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा.
स्क्रीनिंग के दौरान आदित्य रॉय कपूर के लिए एक फीमेल फैन की दीवानगी देखने को मिली.
फैन की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां फैन एक्टर से जबरन Kiss मांग रही है.
पहले फैन आदित्य संग सेल्फी लेती है. उसके बाद एक्टर को जबरन Kiss करने की कोशिश करती है.
फैन का ऐसा रिएक्शन देख आदित्य शॉक्ड हो जाते हैं. पर वे सिचुएशन को हंसकर हैंडल करते हैं.
आदित्य फैन को मुस्कुराते हुए दूर करते हैं. मगर फैन नहीं मानती. फिर आखिर में वे एक्टर के हाथ पर Kiss करके निकल जाती है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद फीमेल फैन की लोगों ने जमकर क्लास लगाई है. इसे हैरेसमेंट बताया है. यूजर ने लिखा- आंटी कंट्रोल.
Video Credit: Varinder Chawla
किसी ने लिखा- अगर किसी हीरोइन के साथ ऐसा होता तो बवाल मच जाता. शख्स ने कहा- लोगों को शर्म नहीं आता. हद है.
द नाइट मैनेजर में आदित्य संग अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला नजर आएंगे. ये सीरीज 17 फरवरी को स्ट्रीम होगी.