देशभर में रक्षाबंधन की धूम है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी इस फेस्टिवल को जोर-शोर से सेलिब्रेट किया जाता है.
रील में सिबलिंग्स, रियल में कपल
लेकिन क्या आप उन टीवी कपल्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन भाई-बहन का रोल प्ले किया है. इस लिस्ट में कई फेमस चेहरे शामिल हैं.
रोहन मेहरा और कांची सिंह ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कजिन्स का रोल प्ले किया था. जबकि वो रियल लाइफ में कपल थे. हालांकि अब उनका ब्रेकअप हो चुका है.
सीरियल 'मेरे अंगने में' के सेट पर चारु असोपा और नीरज मालविया की डेटिंग शुरू हुई. शो में दोनों भाई-बहन के रोल में दिखे. दोनों ने सगाई भी की थी. जो बाद में टूट गई थी.
रिंकू धवन और किरण करमरकर को आपने हिट शो 'कहानी घर घर की' में देखा होगा. सीरियल में दोनों ने भाई-बहन का रोल प्ले किया था. सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने शादी के बाद पर्दे पर भाई-बहन का रोल निभाया था. सीरियल 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में किश्वर ने सुयश की बहन का रोल प्ले किया था.
जिज्ञासा सिंह और मेहरजान ने शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में भाई-बहन का रोल किया था. लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना की जोड़ी फेमस है. लेकिन कम लोग जानते हैं वंदना ने सीरियल शपथ में पति अमन की बहन का रोल निभाया था.