19 April, 2023 PC: Instagram

रियलिटी शो में दिया दिल, फिर किसी ने रचाई शादी-किसी का टूटा रिश्ता

शो में हुआ इन सेलेब्स को प्यार

कई टीवी स्टार्स को रियलिटी शो में प्यार हुआ है. इन सितारों ने नेशनल टीवी पर खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार भी किया. 

Pic Credit: Getty Images

इनमें से कई सेलेब्स आज भी एक दूजे के साथ हैं, तो कई स्टार्स ने ब्रेकअप कर अपने रास्ते जुदा कर लिए. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को सबसे पहले डेटिंग रियलिटी शो MTV Splitsvilla में प्रियांक शर्मा से प्यार हुआ था. वो शो के सबसे रोमांटिक कपल थे. 

Pic Credit: Getty Images


लेकिन प्रियांक के बिग बॉस में आने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और फिर दोनों ने ब्रेकअप करके एक दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

Pic Credit: Getty Images


रियलिटी शो के किंग प्रिंस नरूला को अपनी लेडी लव युविका चौधरी से बिग बॉस में प्यार हुआ था. शो में प्रिंस ने रोमांटिक अंदाज में युविका से अपने प्यार का इजहार किया था. 

Pic Credit: Getty Images

बिग बॉस से निकलने के बाद प्रिंस ने युविका से शादी रचाकर हमेशा के लिए उन्हें अपना बना लिया. आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी रियलिटी शो बिग बॉस में मिले थे. दोनों शो में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. आज भी दोनों साथ हैं. 

Pic Credit: Getty Images

शमिता शेट्टी को टीवी एक्टर राकेश बापट से बिग बॉस ओटीटी में प्यार हो गया था. शमिता ने खुलेआम राकेश के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन शो से बाहर आने के कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. राकेश और शमिता अब सिंगल हैं. 

Pic Credit: Getty Images

बिग बॉस में गौहर खान और कुशाल टंडन के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों ने नेशनल टीवी पर एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था. लेकिन शो के कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे. 

Pic Credit: Getty Images