कई टीवी स्टार्स को रियलिटी शो में प्यार हुआ है. इन सितारों ने नेशनल टीवी पर खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार भी किया.
Pic Credit: Getty Imagesइनमें से कई सेलेब्स आज भी एक दूजे के साथ हैं, तो कई स्टार्स ने ब्रेकअप कर अपने रास्ते जुदा कर लिए.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को सबसे पहले डेटिंग रियलिटी शो MTV Splitsvilla में प्रियांक शर्मा से प्यार हुआ था. वो शो के सबसे रोमांटिक कपल थे.
Pic Credit: Getty Images
लेकिन प्रियांक के बिग बॉस में आने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और फिर दोनों ने ब्रेकअप करके एक दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
रियलिटी शो के किंग प्रिंस नरूला को अपनी लेडी लव युविका चौधरी से बिग बॉस में प्यार हुआ था. शो में प्रिंस ने रोमांटिक अंदाज में युविका से अपने प्यार का इजहार किया था.
बिग बॉस से निकलने के बाद प्रिंस ने युविका से शादी रचाकर हमेशा के लिए उन्हें अपना बना लिया. आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesटीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी रियलिटी शो बिग बॉस में मिले थे. दोनों शो में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. आज भी दोनों साथ हैं.
Pic Credit: Getty Imagesशमिता शेट्टी को टीवी एक्टर राकेश बापट से बिग बॉस ओटीटी में प्यार हो गया था. शमिता ने खुलेआम राकेश के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
लेकिन शो से बाहर आने के कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. राकेश और शमिता अब सिंगल हैं.
बिग बॉस में गौहर खान और कुशाल टंडन के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों ने नेशनल टीवी पर एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था. लेकिन शो के कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे.