जब टूटा TV की इन हसीनाओं का दिल, झेला तलाक का दर्द, फिर किया मूवऑन

26 Mar 2025

Credit: instagram

टीवी जगत से आए दिन प्यार, शादी और तकरार की खबरें आती रहती हैं. आज हम उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में जानेंगे जिनका तलाक हो चुका है.

तलाकशुदा टीवी एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को 'उतरन' शो से ही पहचान मिली थी और यहीं उन्हें अपना हमसफर भी मिला. एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2012 में शादी की थी. चार साल बाद 2016 में दोनों अलग हो गए.

मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से 2012 में शादी की थी. महज दो साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था.

टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने राकेश बापट से प्यार में पड़ने के बाद शादी की थी. सात साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. 5 साल बाद 2014 में उन्होंने तलाक ले लिया. उनकी दूसरी शादी एक साल भी नहीं चल पाई. वो पति निखिल से अलग रह रही हैं.

श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, लेकिन आपस में तालमेल ना होने के कारण 2007 में तलाक ले लिया. उन्होंने दूसरी शादी 2013 में अभिनव कोहली से की थी. लेकिन ये शादी भी टूट गई.

एक्ट्रेस जूही परमार ने एक्टर सचिन श्राफ से कुछ साल डेट करने के बाद शादी की थी. लेकिन शादी के नौ साल बाद 2018 में उनका तलाक हो गया.

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली को कुछ साल डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी. फिर आठ साल बाद कपल ने तलाक ले लिया.

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने दो बार शादी की लेकिन दोनों शादियों के बाद उन्हें तलाक के दर्द से गुजरना पड़ा था.