26 April, 2023 PC: Instagram

15 साल बाद टूटी शादी, पति से तलाक ले रही एक्ट्रेस, 11 साल की बेटी की है मां

एक्ट्रेस की टूटी शादी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. 

Pic Credit: Getty Images

 बरखा बिष्ट ने पति इंद्रनील सेनगुप्ता से साल 2008 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों तलाक ले रहे हैं. 

बरखा बिष्ट ने बताया कि वो पिछले दो साल से पति से अलग ही रह रही हैं. एक्ट्रेस ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में तलाक की खबरों को सच बताया है. 

एक्ट्रेस ने कहा- हां, हमारा तलाक जल्दी ही होगा. ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला था. 

लेकिन एक्ट्रेस ने तलाक का कारण नहीं बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी प्रायऑरिटी अब सिर्फ उनकी बेटी और उनका काम है. 

बरखा और इंद्रनील सेनगुप्ता की बात करें तो दोनों साल 2006 में टीवी शो 'प्यार के दो नाम...एक राधा एक श्याम' के सेट पर मिले थे. 

शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था फिर दो साल बाद साल 2008 में कपल ने शादी रचाकर एक दूजे का हाथ थामा था. 

कपल की 11 साल की बेटी भी है, जिसका नाम मायरा है. बरखा की बेटी उन्हीं के साथ रहती है. 

टीवी के मशहूर कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता के अलग होने की खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. कपल के करीबी भी इस खबर से दुखी हैं.